बाराबंकी : आज तहसील फतेहपुर के अंतर्गत नज़ारत अधिष्ठान कार्याल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मालती सिंह अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर आज सेवा निवृत हुई विदित हो तहसील सभागार फतेहपुर में विदाई समारोह का आयोजन तहसील के अधिकारियों द्वारा किया गया इस उपलक्ष्य में तहसीलदार फतेहपुर नर सिंह नारायण वर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 1-1-2024 को तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, उपरोक्त विदाई समारोह में तहसील के अधिवक्ता गण जिसमें हरनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी, मुख्य रूप से मौजूद रहे तथा समस्त तहसील के अधिकारी गण व कर्मचारी गण ने उपस्थित रहकर अपने अपने विचार रखे और भाव भीनी विदाई दी, विदाई समारोह में नायब तहसील फतेहपुर अभिषेक कुमार, राधेश सैनी वरिष्ठ लिपिक पेशकार, अयोध्या प्रसाद रजिस्ट्रार कानूनगो,,रामसरन नायब नाज़िर, स्टोनो उपजिलाधिकारी,ज़ीशान खान अहेलमद उपजिलाधिकारी,अम्बिका प्रसाद यादव,ललित कुमार माल बाबू, सन्दीप कुमार, विनोद सिंह आरिफ खान , अनिल कुमार, राजीव कुमार, मुरली, मनोज कुमार अभिषेक कुमार, सुधीर कुमार, बृजेश कुमार , सहित तहसील के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।