संविधान रक्षक समाचार पत्र सिरोही गौसपुर संवाददाता
यश प्रताप सिंह
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपना जन प्रतिनिधि चुनने के लिए बृहस्पतिवार से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान नामित कर्मचारी राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में बने मतदान केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अपना वोट मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में दे सकेंगे। पोस्टल बैलेट से होने वाले मतदान के पहले दिन वह कार्मिक वोट करेंगे, जो कि बाराबंकी जिले के ही रहने वाले हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी शम्स तरबेज ने बताया कि कि मतदान कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग 9 से 15 मई तक कर सकेंगे। पहले दिन जनपद में तैनात कार्मिकों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए विधानसभावार 6 बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऐसे मतदान कार्मिक जो बाराबंकी जिले के मतदाता होने के बावजूद चुनाव ड्यूटी में कहीं अन्य तैनात हैं, वह अपने मताधिकार का प्रयोग 13 से 15 मई के बीच कर सकेंगे। जबकि वहीं, पुलिस कार्मिक, वीडियोग्राफर, ड्राइवर, क्लीनर व अन्य स्टाफ के साथ ही आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी भी 13 से 15 मई तक ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।