खण्ड सिरौलीगौसपुर
साकार हो रहा हिन्दू समाज* का सदियों पुराना स्वप्न्न श्री रघुवर प्राण प्रतिष्ठा होना है,,निमंत्रण को स्वीकार करो सबको अयोध्या चलना है,,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र लेकर गांव -गांव में प्रत्येक घर घर जाकर सभी रामभक्तों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित करने हेतु बैठक कर योजना बनाई गयी है इस अवसर पर उपस्थित जिला सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार जी ने बताया कि
इसी माह की 22 जनवरी को भव्य एवं दिव्य प्राण प्रतिष्ठा होना है
इस दिन सभी हिन्दू समाज के बन्धुओं से निवेदन है कि अपने घर दीपोत्सव मनायें
और अपने पास के मठ- मन्दिर को पुष्पों सुसज्जित कर दीपोत्सव मनायें असंख्य रामभक्तो के बलिदानों के बाद आज यह शुभ अवसर मिला है इस अवसर पर उपस्थित जिला सह बौद्धिक प्रमुख रुद्रप्रताप पाण्डेय, सत्यनारायण मिश्रा, अनिल, अवधेश, आदि न्याय पंचायत के कार्यकर्ताओं ने जयघोष कर शोभा यात्रा निकाली गई और गांव में घर घर जाकर अक्षत चित्र निमंत्रण पत्र दिया गया