खखरेरू फतेहपुर थाना मोटर साइकिल व साइकिल की आमने सामने टक्कर में दोनों हुए घायल बाल बाल बचे प्राप्त जानकारी के अनुसार बउवा पुत्र रामप्रताप उम्र लगभग 30 वर्ष व रामप्रताप पुत्र धुल्लर उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी धुमाई मोटर साइकिल यूपी 73K 3413 से रक्षपालपुर से धाता की तरफ़ जा रहे थे तभी अचानक भदौहा मोड़ के पास धुल्ली पुत्र बाबादीन उम्र लगभग 62वर्ष निवासी भदौहां अपनी साइकिल से चारा लेके अपने गांव भदौहां जा रहे थे वह जैसे ही भदौहां मोड़ के पास पहुंचे कि दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी भेजा टक्कर से साइकिल का पिछला पहिया क्षतिग्रस्त हो गया है तथा इस टक्कर में मोटर साइकिल चालक बउआ व सवार रामप्रताप को मामूली चोटे आई हैं राहगीरों की सूचना पर घायल बउवा को 108 नं०एंबुलेंस से सीएचसी खखरेरू भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here