फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गाँव पॉवर हाउस के समीप पैदल जा रहे राहगीर को बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे राहगीर घायल हो गया राहगीर के परिजनों को जानकारी हुई तो उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गाँव निवासी स्व. मौनी का 50 वर्षीय पुत्र राम गुलाम गाँव समीप स्थित पॉवर हाउस के पास किसी काम से गया था। तभी रोड से निकले बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके पारीजनों को हुई तो घायल अवस्था मे उसको बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने के बाद परिजन उसको प्राइवेट एम्बुलेन्स से किसी प्राइवेट अस्पताल लेजर चले गए।