फतेहपुर/ शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में आदर्श अधिवक्ता संगठन को छोड़कर सुनील बाजपेई एडवोकेट ने सर्व समाज अधिवक्ता संगठन में शामिल हुए। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा के नेतृत्व में माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वही सुनील बाजपेई के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई साथी ठंडाई वितरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने शामिल होकर एकता का परिचय दिया। तो सुशील मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से सर्व समाज अधिवक्ता संगठन का कारवां बढ़ रहा है। निश्चित ही आगे आने वाले समय में सर्व समाज अधिवक्ता संगठन इतिहास लिखेगा। इस अवसर पर के पी सिंह एडवोकेट, बलराज उमराव, बाबू सिंह यादव, प्रेम शंकर त्रिवेदी, प्रवीण सिंह, देवव्रत अग्निहोत्री, संजय पांडेय, अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।