मसौली-बाराबंकी।
हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने आज सोमवार की दोपहर बाराबंकी बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव मोड़ के निकट चक्का जाम कर दिया। सूचना पर हरकत में आयी मसौली पुलिस ने बिना अनुमति के चक्का जाम करने वाले एक दर्जन चालको को हिरासत मे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम खुलवाया। हालांकि बाद में हिरासत में लिए गए वाहन चालकों को हिदायत देते हुए रिहा कर दिया गया।बताते चले कि दुर्घटना होने पर चालकों के विरुद्ध बनाये गये हिट एन्ड रन कानून के विरोध मे सोमवार की दोपहर दर्जनों वाहन चालकों ने बाराबंकी बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बड़ागांव मोड के निकट जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। कानून के विरोध में नारेबाजी कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि हमारी मांग जब तक पूरी नही की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।जाम की सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दलबल के साथ मौक़े पर पहुंच कर प्रर्दशन कर रहे चालकों को हटाने का प्रयास किया। लेकिन चालक टस से मस नही हुए। जिस पर पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे चालकों को हिरासत में लेना शुरू किया तो कुछ चालक भाग निकले। पुलिस ने एक दर्जन चालकों को हिरासत में लेते हुए हाइवे पर लगा जाम खुलवाया। हालांकि बाद में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने हिरासत मे लिए गये चालकों को हिदायत देते हुए रिहा कर दिया