संवादाता हस्सान रज़ा।
सोमवार को कोटवाधाम में खाटी समाजवादी नेता स्वर्गीय राम दुलारे रावत की 83 वीं जयंन्ती श्रीमती गुड़िया देवी की अध्यक्षता में मनाई गई एंव विचार गोष्ठी का आयोजन किया। श्रीमती गुड़िया देवी ने कहा कि हम सभी परिजनों को पिता जी के द्वारा हम सभी को किये गये मार्ग दर्शन पर गरीब शोषित पीड़ित सर्बहारा समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर समाज को हक हकूक दिलाने के लिए संघर्ष करना होगा।
समाजसेवी पूर्णमाशी वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय रामदुलारे रावत ने पूरी जिंदगी ईमानदारी के साथ गरीबों शोषित पीड़ित लोगों की मदद की। प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत रामू काका, शालू रावत,सोहनलाल गौतम प्यारादेबी बृजेश कुमार रावत एडवोकेट प्रमोद कुमार, सत्यम यादव दिग्विजय सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह शुभम तिवारी आदि उपस्थित रहे।