राम नगर बाराबंकी ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत लोधौरा पं चायत भवन में प्रधान राजन तिवारी के अपील पर, क्षेत्रीय लेखपाल गुरशरण ने ग्राम पंचायत लोधौरा के ग्राम वासियो का आधार कार्ड लेकर कम्बल वितरण की सूची बनाई।
शोभा पुत्र ननकाऊ, रीना कुमारी पत्नी शोभाराम, बाबू पुत्र मोहन, निर्मला पत्नी मुकेश, गोकुल पुत्र शीतल, छब्बन पुत्र बनवारी, विमल पत्नी छब्बन, सतीश पुत्र ननकू, अनारकली पत्नी सतीश मनीष पुत्र मुकेश पिंकी पत्नी संजय प्रीति पत्नी मनीष शिवपाल पुत्र मुंशी, गांधारी पत्नी श्रीपाल आदि ग्राम वासियों को कम्बल वितरण किए गए। यह खबर सुनते ही क्षेत्र में ग्राम वासियों ने वर्तमान प्रधान राजन तिवारी, बड़ी प्रशंसा की जनता का यह भी कहना है राजन तिवारी ग्राम पंचायत लोधौरा के प्रधान बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अक्सर प्रधान राजन तिवारी सामाजिक कार्य किया करते हैं। पूर्व में महादेवा महोत्सव जो हुआ था उसमें भी प्रधान राजन तिवारी की बहुत बड़ा योगदान था। कम्बल वितरण के समय ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान के साथ भी मौजूद रहे वह क्षेत्रीय पत्रकार भी मौके पर मौजूद थे।