खागा/फतेहपुर – जिसमें 76 बच्चे उपस्थित थे क्योंकि इस समय पंचांग का कार्यक्रम चल रहा है तो बच्चों से इस मौके पर कुछ सवाल ही पूछे गए जिसके जवाब मुझे संतोषजनक लगे|| पानी की गुणवत्ता देखकर थोड़ा नाराजगी व्यक्त की गई प्रधान को बुलाकर और सचिव और bdo को भी निर्देश दिया गया विद्यालय के आसपास सफाई सुनिश्चित करें और तत्काल पानी की व्यवस्था को प्राथमिकता पर ध्यान रखकर कार्यवाही करें बच्चों के स्वास्थ्य ke साथ किसी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी| संचारी कार्यक्रम को भी ध्यान में रखकर प्रधान को निर्देशित किया गया की साफ-सफाई और दवा का छिड़काव भी सुनिश्चित करें|