रामनगर बाराबंकी। अर्सटेक डेवेलपर्श प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नाले पर अबैध निर्माण,सरकारी व किसानों की जमीनों पर अबैध कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने पर से नाराज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला प्रभारी कुंदन सिंह वर्मा ने अपर जिलाधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
किसानों कहा कि अर्सटेक डेवेलपर्श प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित यादव द्वारा देवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धौरमऊ बाराबंकी में सरकारी नाले पर अबैध निर्माण करते हुए सरकारी एवं किसानों की जमीनों पर बिना किसी सक्षम विभाग से मानचित्र स्वीकृत कराए अबैध प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है, उपरोक्त अबैध प्लाटिंग की गतिविधि में स्थानीय कानूनगो माझी की भूमिका भी संदेहास्पद है। उक्त बिल्डर द्वारा बिना लैंड यूज का परिवर्तन कराए राजस्व की चोरी कर प्लाट बेचे जा रहै है । दबंग किस्म के बिल्डर के कारण स्थानीय ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रवासी भयभीत हैं।
कुंदन ने एडीएम से वैधानिक कार्यवाही करते हुए क्षेत्र की सरकारी जमीनों को अबैध कब्जे से मुक्त करवाने एवं भयभीत क्षेत्रवासियों को भयमुक्त करवाने का अनुरोध किया है।
इस दौरान रोहित दिवेदी,गौरव वर्मा , सौरभ वर्मा , विशाल सहित अनेकों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे ।