सिरौलीगौसपुर। श्री राम जन्म भूमि भगवान की दिव्य झांकी के साथ घर-घर हुआ अक्षत वितरण ।
श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त निमंत्रण हेतु श्री अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत प्रत्येक घर पहुंचाने के महा अभियान के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व अनुज भ्राता लक्ष्मण की दिव्या झांकी के साथ स्वयसेवको ने ग्राम- औलियापुर,लालपुर,परसा,रायगंज,निष्ठापुरवा,महमदपुर में
घर-घर पूजित अक्षत पहुंचाकर निमंत्रण दिया गया ।
इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलासह बौद्धिक प्रमुख रुद्र प्रताप,जिलासह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार, विष्णु कांत,पंकज,सत्येन्द्र,अमित,अवधेश,शमशेर सिंह वर्मा, योगेन्द्र, ,आदर्श,अधिनायक,अर्णव आदि दर्जनों लोग शामिल हुए ।