रामनगर बाराबंकी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को ब्लॉक सूरतगंज इलाके के नंदऊपारा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुंवर आशीष सिंह, विशिष्ट अतिथि अक्षत सिंह व ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए वहीं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का ग्राम प्रधान डाली सिंह,प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित वर्मा ने बड़ी गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि कुंवर आशीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत एक दशक में देश में बड़ा परिवर्तन किया है। जिससे किसान, महिला, दलित और पिछड़ा हर तबके का व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। फिर चाहे शौचालय हो उज्जवला योजना हो अथवा किसान सम्मन निधि। विशिष्ठ अतिथि अक्षत सिंह ने कहा प्रधानमंत्री ने एक-एक गरीब को छत देने का काम किया है। आगे उन्होंने कहा पूर्ववर्ती सरकार के एक प्रधानमंत्री ने इस बात को खुले मंच से स्वीकार किया था कि यदि संसद से पास होकर गरीब के विकास के लिए एक रुपए भेजा जाता है तो ग्रामीण अंचल को सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे वह मनरेगा योजना हो आवास का पैसा हो अथवा शौचालय का लाभार्थी के सीधे खाते में जाता है। प्रधानमंत्री की यह पहला गरीब जनता के लिए वरदान साबित हो रही है।
महासभा के प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में महिलाएं सशक्त हुई है और निडर होकर अपना काम कर रही है जो महिलाएं घर से निकलने में भी संकोच करती थी आज हो स्वयं के पैरों पर खड़ी हैं। तो कहीं ना कहीं महिला दलित और पिछड़ों के लिए प्रधानमंत्री का कार्यकाल वरदान साबित हो रहा है। कार्यक्रम में कृष्ण मोहन मिश्रा,अतुल शुक्ल,दीपक सिंह सरल आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस दौरान इफको की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया कुमार ने नैनो यूरिया का फसलों में ड्रोन द्वारा छिड़काव किया। जिसे देख किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ शर्मेश शर्मा ने किया। इस दौरान बुढ़वल समिति के डायरेक्टर शिवकुमार सिंह,पंकज सिंह,रामनारायण सिंह, मनभावन सिंह,अनिल सिंह,धर्मवीर सिंह,भाजपा नेता अनुराग सिंह, अरविन्द यादव, अक्षय प्रताप सिंह,कृषि विभाग से पंकज वर्मा,नीलू सिंह, राघवेन्द्र सिंह,सुधा सिंह,ममता,पूनम,राधना सिंह सहित सरकारी विभाग से अनेकों कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।