ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांबी से
चम्पहा बाजार नहर से फटी हुई राजबाही जो की पाली उपहार क्षेत्र के लिए जाती है नहर विभाग हाल फिलहाल में अभी खुदाई करवा कर छोड़ दिया जिससे कि चम्पहा बाजार वासियों को वह क्षेत्र की जनता को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पटरी पर पड़ी गंदगी के कारण तरह-तरह की बीमारियों व डेंगू जैसे बीमारी दस्तक दे रही है इसकी सफाई नहीं हुई तो नहर विभाग के ठेकेदार व कर्मचारी होंगे जिम्मेदार बाजार वासी व क्षेत्र के लोगों में बीमारी व चिंता का विषय बना हुआ है नहर विभाग आंख बंद कर चले गए लोगों ने नहीं विभाग को अवगत भी कराया लेकिन इसका असर अभी तक नहीं पढ़ रहा है सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं