नौवीं के दिन पदमावती माता के मंदिर मे रही भक्तों की भारी भीड़

इटावा-शहर के श्री प्राचीन पंचायती दिगंबर जैन मंदिर पंसारी टोला पर प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा व पूजन किया गया
इसके नवरात्र के नौवीं के दिन देवी मां पदमावती माता पर हरे नरियल से अभिषेक व शांतिधारा की गई इसके उपरांत महिलाओं द्वारा माता का भव्य श्रृंगार किया गया जिसमें चोला(वस्त्र) सिंदूर ,इंंत्र , तेल,मोती की माला व फूलों की माला 5 फल 5 मिठाई 5 मेव के साथ महिलाओं की गोद भराई की गई, इसके बाद दीपकों से महाआरती की गई सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया कटरा जैन मंदिर, सराये शेख , लालपुरा, नशिया जी आदि जिनालयो मे श्रृंगार किया जा रहा है , नवरात्र का पदमावती माता बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन होता है तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 संमति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से पंसारी टोला मंदिर पदमावती माता की मूर्ति विराजमान है महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here