पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत मनौरी – तिल्हापुर मोड़ रोड पर ऑटो और ट्रक में जोरदार टक्कर। आटो में 12 लोग सवार थे। आटो सवार 2 लोगों की जताई जा रही मौत की आशंका बाकि 10 लोग गंभीर घायल हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस हादसे में घायल लोगों को इलाज हेतु भेजा।