फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कस्बे में एक किशोरी ने माता-पिता के झगड़े से तंग आकर घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। ज़हरीला पदार्थ खाने की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो तुरंत परिजन सरकारी एंबुलेंस से किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रमेश की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी ने रोज़-रोज़ के माता पिता के झगड़े से तंग आकर घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई तो तुरंत उसको सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर किशोरी को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।