बाराबंकी।
कुर्सी इलाके में सुबह के करीब तीन बजे पुलिस की गिरफ्त से बच कर भाग रहे डकैती के आरोपी व पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती 18 दिसम्बर को कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज में बर्तन व्यापारी और उसकी दो बहनों को बंधक बना कर डकैती डालने वाले बदमाशों में से एक नौशाद पुत्र मुख्तार निवासी भौली थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ को थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस को मदारपुर पुलिया के पास जंगल मे छिपाने की बात स्वीकारने पर सुबह के करीब तीन बजे पुलिस टीम तमंचा व कारतूस की बरामदगी हेतु बदमाश नौशाद को लेकर मदारपुर पुलिया पहुंची थी।पुलिस के मुताबिक इस दौरान बदमाश नौशाद अंधेरे का फ़ायदा उठाकर पुलिस टीम को चकमा देकर मदारपुर पुलिया के पास रखे तमंचा व कारतूस को लेकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु काम्बिंग शुरु की गई, तो खुद को घिरता देख अभियुक्त नौशाद द्वारा पुलिस टीम पर 12 बोर के तमंचे से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त नौशाद उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त नौशाद उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल अभियुक्त के पास 1 अदद तमंचा 12 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस व 1 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।