खखरेरू फतेहपुर बाइक सवार की टक्कर से छात्रा घायल हो गयी है जिसे राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पौली भेजवाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार सिंह निवासी बेलवा थाना धाता जो की खागा पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं सुबह ड्यूटी के लिए खागा जा रहे थे वह जैसे ही पौली मोड़ के पास पहुंचे पौली इंटर कॉलेज की छात्रा सोनाली पाल निवासी पाई थाना खागा की साइकिल से टकरा गए और दोनों घायल हो गए घायल छात्रा को राहगीरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौली में एडमिट करवा मैं और मोटरसाइकिल सवार पोस्टमैन को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदों भेजा गया है