फतेहपुर हदगांव थाना क्षेत्र के मानापुर शेमरा मऊ गाँव के समीप प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के दमौदापुर गाँव निवासी गजराज का 25 वर्षीय पुत्र रावेंद्र व गाँव निवासी राजू का 15 वर्षीय पुत्र अंकित दोनो बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जब उनकी बाइक थानां क्षेत्र के मानापुर शेमरा मऊ गाँव के समीप पहुंची तभी प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए हदगांम सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।