हसवा विकाखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीकर में ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाले-नालियां भी जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं।
गौरतलब है कि प्रशासन की नजर में ग्राम पंचायत टीकर निर्मल पंचायत के रूप में दर्ज है, लेकिन सफाई कहीं भी दिखाई नहीं देती है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों और सड़कों पर बह रहे नाली के गंदे पानी के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है, क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है।
कचरे से अटे पड़े हैं नाले-नालियां
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ग्राम पंचायत द्वारा न तो नियमित रूप से सफाई कराई जाती है और न ही सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता है। लंबे समय से सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले-नालियां कचरे से अटे हुए हैं। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बहता रहता है। अब बारिश के दिनों में लोगों को और परेशानीउठानी पड़ रही है।
राजकुमार का कहना है कि पंचायत में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। नाले-नालियों की सफाई के लिए हम लोग कई बार ग्राम प्रधान से बोल चुके हैं, लेकिन अभी नाले-नालियां साफ नहीं हो सके हैं।रामलाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गेट के सामने नाले-नालियां चोक होने से गंदा पानी और बड़ी बड़ी घास-फूस उगी हुई है। गंदगी से बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम प्रधान हरिचंद्र यादव ने बताया कि तीन माह से सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है। जिसके कारण समस्याएं पैदा हो रही है। एडिओ पंचायत को लिखकर अवगत करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here