बाराबंकी बेलहरा में नगर पंचायत अपने उड़न खटोले से उतरे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। अखिलेश यादव के आते ही हजारों की संख्या में पहुंचे सपा समर्थकों ने लगाए अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे उसके बाद में पंचायत बेलहरा अध्यक्ष शबाना खातून द्वारा मेधावी छात्रो को लैपटाप वितरण कार्यक्रम के अन्त में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा नगर पंचायत बेलहरा के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किया आेर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं हजारों गरीबो को कम्बल भी वितरित किया गया नगर पंचायत बेलहरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि व सपा नेता अयाज खां का आभार व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मेधावियों को लैपटाप वितरण जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में नई प्रतिभा का निखार होगा। वह अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारकर प्रदेश व देश की सेवा के लिए पढाई करेंगे तथा अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करेंगे। प्रतिभावानों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। भाजपा के लोग समाजवादियों की नकल करते है, वह लैपटाप तो बांट नही सकते, क्योकि हमारे मुख्यमंत्री लैपटाप चलाना जानते ही नही है। भाजपा द्वारा मेधावियों को मोबाइल फोन दिये जा रहे है, जो काफी छोटे है। भाजपा के लोग चुनाव के दौरान वादे तो बहुत करते है, किन्तु पूरे कभी नही करते। समाजवादियों द्वारा जो वादे किये जाते है वह शत प्रतिशत पूरे किये जाते है, हमारी कथनी व करनी में केाई अन्तर नही है। समाजवादी सरकार में दिये गये लैपटाप आज भी चल रहे है। मेधावियों को लैपटाप बांटने के साथ इस आधुनिक युग में बच्चों को टेक्नालोजी से जोडना हमारा लक्ष्य है, जिसे हम जरुर पूरा करेंगे। यदि सपा सरकार बनी तो मेधावियों को लैपटाप के साथ-साथ उनकी उच्च शिक्षा के लिये बेहतर कालेज बनवाये जायेंगे। प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने के लिये बम्पर भर्तिया की जायेगी। किसी भी प्रतिभावान छात्र को नौकरी की कमी नही होने दी जायेगी। उन्होने अयाज खां से वादा किया कि यदि सपा सरकार बनी तो नगर पंचायत बेलहरा में डिग्री कालेज, स्वास्थ्य सुविधाएं व हर सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी, जो क्षेत्र की जनता के लिये कारगर साबित होगी।इस मौके पर सपा नेता अयाज़ खान,जिला अध्यक्ष हाफिज अयज़,पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा,पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप,सरताज चौधरी,लवली रावत,वेद प्रकाश,सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।