इटावा-शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जनपद में चलाया जाना है, जिसका शुभारम्भ प्रथम दिन पुलिस लाइन परिसर में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, जिला अधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एआरटीओ बृजेश सिंह द्वारा प्रचार रथ एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्देश जनपद में विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, तथा सदर विधायक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को शपथ दिलायी गयी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। वाहन चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना, अनुमति नहीं अपितु एक जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें व अन्य यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखेगें। इस जागरूकता पखवाड़ा में 15 दिन वाहन चालकों एवं आम जनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, साथ ही साथ इस पखवाड़े के प्रत्येक दिन विद्यालय में प्रार्थना के उपरान्त सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराये जानेे हेतु निर्देशित किया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0प0नि0 सहित आमजनमानस तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित सभी स्टेक होल्डर , जनपद में संचालित विभिन्न दो पहिया, चार पहिया वाहन विक्रेता मौजूद रहे।