फतेहपुर जिले में शनिवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ॐ घाट में संचालित महर्षि भृगु वेद विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व सन्तों के लिए निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।अधिकांश बच्चे सर्दी,खांसी,फोड़े,फुंसियों व पाचन सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित थे।सभी बच्चों व सन्तों का परीक्षण कर उन्हें होमियोपैथिक औषधियां प्रदान की गई।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों व सन्तों को बिस्कुट भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव व आचार्य श्रीराम उपस्थित रहे।