आज दिनाँक 15दिसंबर को फतेहपुर जिले के खागा तहसील के तीन ब्लॉक धाता, विजई पुर, ऐरायां, तहसील बिंदकी के बिंदकी ब्लॉक तथा हुसेनगंज, आयाहशाह, व फतेहपुर सदर में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जहां कुल 114 , विजई पुर धाता खखरेरु में कुल 157 तथा हुसेनगंज 137 बिंदकी में 157 तथा सदर में 172 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। जिसमे सुखन्दन ग्रुप की संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे आचार्यो द्वारा मंत्रो सहित फेरे हवन सिन्दूर दान व मंचासन करके अतिथियो द्वारा सभी जोडो को आशीर्वाद देते हूए खागा क्षेत्राधिकारी खागा उपजिलाधिकारी आदि ब्लाक के सभी आधिकारी व कर्मचारी एवं समस्त सफाईकर्मी मौजूद आपको बताते चले कि विवाह के बंधन सूत्र में बंधे जोड़ों को सरकार की ओर से एक ट्राली सूटकेश दो साड़ी, पैर की बिछिया, पायल, पैंट शर्ट का कपड़ा, कुकर, स्टील डिनर सेट नगद व 35000/रुपए खाते में दिया गया।
इस कार्यक्रम जिले के सारे अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
खागा के ऐरायां ब्लॉक परिसर में पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भईया मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया जिसके बाद सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस मौके पर खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती गीता सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी ऐरायां, श्याम नारायण सिंह खण्ड विकास अधिकारी हथगाम, अविनाश कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर, सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी ,प्रेम दत्त निर्मल एडीओ ऐरायां क्षेत्राधिकारी खागा एवं तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती गीता सिंह ने सभी जोड़ों को शुभाशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। ऐरायां
ब्लॉक परिसर में भोजन व मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्था की गई थी ।