खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के हरदो बड़े भीट बाबा मंदिर के पास रास्ते पर बीती रात ट्यूवेल की रखवाली करने वाले बृद्ध किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से जंगल में हत्या कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका के पुत्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और जांच में जुट गयी।
खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव निवासी रामफल सिंह उम्र लगभग 72 वर्ष पुत्र गंगा बिशुन सिंह की मंगलवार की रात में हरदो बड़े भीट बाबा मंदिर के पास ट्यूवेल की रखवाली करते समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए। बताया जाता है कि खागा के लल्लन महराज के ट्यूवेल में रहकर उन्ही के अधिया बटाई की खेती लेकर लगभग 20 वर्षों से खेती कर रहे थे। और इनके तीन पुत्र अखलेश,महेश व ननकू है। दिनांक 22 मार्च दिन मंगलवार की साम में खाना देकर चले गए।सुबह मौत की खबर सुनते ही वहां देखा कि मृत अवस्था में पड़े हुए थे।तभी पुलिस को सूचित किया। और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।वही ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से अधिया बटाई की खेती लेकर उन्ही के ट्यूवेल में परमानेंट रहने के कारण नशे बाज किस्म के लोग भी रात में आते जाते थे। और नशे बाजी को लेकर किसी नशेड़ी से खटपट होने के कारण उसने विरोध मानकर धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया है।वही परिजनों ने बताया कि ट्यूवेल में परमानेंट रहते थे।खाना पानी अधिकांश ट्यूवेल में ही पहुंचा दिया था।कभी कभार घर भी खाना खाने आते थे।घटना की जानकारी सुबह 4 बजे हुई थी।तभी पुलिस को सूचित कर दिया गया था।वही पुलिस ने बताया कि महेश पुत्र रामफल की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा सं 96, धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। और इन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुल्हाड़ी बेट टूटा हुआ मिला है।जिसकी घटना की जांच की जा रही है।