बाराबंकी। लोधेश्वर धाम महादेवा महोत्सव 2023 का आयोजन दिनांक 11 दिसंबर को जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा भव्य उद्घाटन पूर्वान्हन 11:00 बजे लोधेश्वर महादेव के ऐतिहासिक प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया जाएगा।महादेवा मेला समिति के अध्यक्ष डीएम सत्येंद्र कुमार है।वही अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। एसडीएम नागेंद्र पांडे महादेवा मेला समिति के सचिव बनाए गए हैं। महादेवा महोत्सव में जिनको आमंत्रित किया गया है उसके मुख्य कलाकार अनूप जलोटा, भजन गायिका मैथिली ठाकुर ,अभिषेक राजपूत, कलर्स ऑफ इंडिया को आमंत्रित किया गया है। दिनांक 11 दिसंबर को स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक लोकगीत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या प्रस्तुति अनूप जलोटा के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 12 दिसंबर को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन लोकगीत कठपुतली साधो बैंड प्रस्तुत किया जायेगा।13 दिसंबर को स्थानीय कवि सम्मेलन अवधी लोकगीत जादू अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 14 दिसंबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता लोक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मैथिली ठाकुर द्वारा भजन गायन किया जाएगा। 15 दिसंबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता नाटक कारवां फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुति कलर्स आफ इंडिया द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 16 दिसंबर को जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी एवं दंगल आल्हा गायन सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी नाइट अभिषेक राजपूत के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 17 दिसंबर को कुश्ती दंगल लोक नृत्य भगवान शिव की झांकी ब्रज की होली दीपदान कर महादेवा महोत्सव का समापन किया जाएगा।