फतेहपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,फतेहपुर ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कियान्वयन तथा अल्पसंख्यकों के अधिकार को जनमानस तक पहुँचाने हेतु प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
तत्क्रम में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन मदरसा शमशुल उलूम सनगांव फतेहपुर में किया गया, जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, फतेहपुर प्रशान्त साहू की अध्यक्षता में मदरसे के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं मदरसे में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित लोग उपस्थित हुए। मदरसे के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत एवं कवितायें गायी गयी तथा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर प्रकाश डालते हुए उनके अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
अन्त में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजन के समापन की घोषणा की गयी तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया।