फतेहपुर। जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान रविवार सुबह जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी। जिसे गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मौके से फरार एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही तीन अन्य उसके साथी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह थरियांव थाना पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर उत्त्तर प्रदेश के बांगरमऊ उन्नाव से कानपुर के रास्ते कंटेनर में गौवंश लाद कर बिहार ले जा रहे हैं। मिली सूचना पर थरियांव थाना पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम प्रयागराज- कानपुर हाईवे पर वाहन का इंतजार करने लगी। इस बीच कंटेनर जैसे ही एकारी मोड़ के पास पहुंचा तो पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर रुकते ही उसमें सवार पांच लोग एकारी गांव के जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुजफ्फर नगर सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी अकरम पुत्र नानुह के पैर में गोली लगी वही मौके से भाग रहा नवीद पुत्र सलीम पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। जबकि इनके तीन अन्य साथी मौके से भाग गए। एसपी ने बताया कि घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मामले में गिरफ्तार हुए एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश के प्रयास किये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here