पहली पारी खेल मंगरे मऊ टीम ने सुल्तानपुर घोष टीम को हराकर दर्ज की जीत।
हथगांव थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सलीम सेठ की देखरेख मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आबिद हुसैन एवं सैंन उद्दीन ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजक द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह सम्मानित किया गया। उद्घाटन मैच में भाग लेने वाली मंगरे मऊ क्रिकेट टीम एवं सुल्तानपुर घोष क्रिकेट टीम के बीच कल मुकाबला हुआ। जहां मंगरे मऊ टीम ने खेलते हुए तीन रन से जीत हासिल की। जहां पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 98 रन बनाए जबकि सुल्तानपुर घोष टीम कल संघर्ष करने के बावजूद 95 रन पर ही अल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मंगरे मऊ टीम के खिलाड़ी को चुना गया।
शराफत अली क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि आबिद हुसैन ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। खेलने से युवाओं एवं बच्चों का एक और जहां शारीरिक विकास होता है वहीं दूसरी और मानसिक विकास भी होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सैनुद्दीन ने क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहां की वह लोग खेल को खेल के भावना के साथ खेल तो अधिक आनंद आएगा। उद्घाटन मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दोनों अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजनों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षण के नाम भी रखे गए हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 21000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को आकर्षक मेडल तथा लगातार तीन छक्के मारने वाले को 101 रुपए लगातार चार मेंचौ के मारने वाले को 101 रुपए लगातार तीन विकेट लेने वाले को 101 रुपए नगद इनाम रखा गया है।क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर मोहम्मद अफसान, मुनाज अहमद, सलीम सेठ, मोहम्मद इम्तियाज, अकबर अली, एजाज प्रधान, कफील अहमद, अतीक अहमद मुंबई, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।