फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसात राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी नवल किशोर शुक्ला का 30 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र शुक्ला जो दुकानदारों को मोबाइल सप्लाई करने का काम करता है। आज भी वह अपने काम के शिलसिले से निकला था। जब उसकी बाइक थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के समीप पहुंची तभी कोई तेज रफ्तारअज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार शैलेन्द्र शुक्ला रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियो ने सरकारी एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसको तुरंत परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से कानपुर लेकर निकल गए।