पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, अभी तक नही लगा कोई सुराग

बकेवर/फतेहपुर। थाना क्षेत्र बकेवर के ग्राम सुजावलपुर में रात में गाय चोरी कर कुछ अराजकतत्वों ने हत्या कर दी।
ग्राम सुजावलपुर निवासी सुरेश रैदास के दरवाजे पर गाय रात में बांधी थी, सुबह पांच बजे जब चारा लगाने के लिए गाय के पास गए तो मौके पर गाय नहीं मिली। आसपास ढूढ़ने का प्रयास किया तब गुटेईयाखेड़ा नाले के पास गाय के कटा हुआ सिर और अस्थिपंजर मिले। गाय के कई जगह से कटे टुकड़े पड़े मिले और कुछ मांस गायब भी मिला। गाय के पेट में 8 माह माह का बच्चा भी था। गाय काटने की सूचना सुरेश का पुत्र रोहित ने 112 नम्बर डायल में की। मौके पर पहुँच कर पुलिस कर्मियों ने थाना बकेवर में सूचना दी।
थानाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सुरेश पुत्र बाबूलाल की तहरीर मिली है, मौके पर गाय के अवशेष प्राप्त हुए हैं। अज्ञात में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, आरोपियों की तलाश कर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here