बाराबंकी में हुए सड़क हादसों में छात्र व शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मौत से घरों में कोहराम मच गया है।

अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में एक छात्र, शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। रामनगर कस्बे के रानी मोहल्ला निवासी डॉ मंगली प्रसाद शुक्ला (36) रामनगर पीजी कॉलेज में संविदा पर शिक्षक थे। बुधवार की देर रात वह अपने साले ओंकारनाथ त्रिवेदी के साथ बाइक से अपने घर रामनगर आ रहे थे। बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग दलसराय के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते डॉक्टर मंगली प्रसाद शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके साले ओंकार नाथ त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और तत्काल सीचसी रामनगर भिजवाया घायल ओंकार नाथ त्रिवेदी की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही डॉक्टर मंगली प्रसाद शुक्ला को मृत घोषित कर दिया

वहीं, रामसनेहीघाट क्षेत्र में भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे सरस्वती विद्या मंदिर रामसनेहीघाट के कक्षा ग्यारह के छात्र नीरज कुमार (17) को डंपर ने टक्कर मार दी। बेल्हा चौराहे पर हुई सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई। वह क्षेत्र के ही शोभापुर गांव का निवासी था। नीरज की मौत से स्कूल में शोक व्याप्त हो गया।

उधर, कोठी इलाके में जैदपुर भानमऊ मार्ग पर बृहस्पतिवार की भोर मिर्जापुर गढ़ी गांव के पंकज कुमार (25) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर मौत हो गई। पंकज ने हेलमेट नहीं लगा रखा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here