आइये विकास खण्ड गौर, भ्रष्टाचार कि खुलेगी पोल
कागजों मे चल रहा है खेल, फर्जी हाजिरीयो से हो रहा है झोल
गौर-बस्ती।जनपद बस्ती अन्तर्गत विकास खण्ड गौर मे चल रहे सरकारी योजनाओ से गुणवत्तापूर्ण भ्रष्टाचार किया जा रहा है और कमिशन कें छैया पर सोये हुये जिम्मेदारो के निगरानी मे ही सरकारी धन को लुटाने एंव लुटने का काम किया जा रहा है।सरकार के सरकारी योजनाओ का लाभ सीधा लाभार्थी पात्रों तक नही पहुच रहा है,और सरकार के सरकारी योजना दस्तावेजों मे ही सिमट कर रह जा रहा है, और भ्रष्टाचार की मुहिम बनी सरकार के सरकारी योजनाओ से लाखो करोड़ो का घोटाला जिम्मेदारो द्वारा ही करवाया जा रहा है।
विकास खण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत करनपुर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ ग्राम प्रधान के अगुवाई मे नाली निर्माण को लेकर चर्चाएं बनी हुयी हैं, जहाँ ग्राम पंचायत करनपुर मे नाली निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी नियमों कि धज्जियां उड़ाई गयी हैं, और बुल्डोजर (जे.सी.बी.)से नाली कि खुदाई रात के अंधेरे मे करीब 10-बजे चोरी चोरी-चुपके चुपके कराने का काम, करवाया गया हैं, और रात के अंधेरे मे मजदूरो का हकमार भ्रष्टाचार के मुहिम पर चलकर सरकार के सरकारी नियमो से खिलवाड़ करवाया गया है,और जमकर भ्रष्टाचार करवा जा रहा हैं।
करनपुर गांव निवासी इलियास अहमद द्वारा बताया गया कि उपजिलाधिकारी हर्रैया के यहा गाटा संख्यां 366/0.158 हे.का विचाराधीन मुकादमा चल रहा है और स्थगनादेश होने के बाद भी ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा जबरदस्ती से रात के अंधेरे मे करीब दस बजे बुल्डोजर से नाली खुदाई का काम कराया गया है और मेरे जमीन पर कब्जा करने के इरादे से जबरदस्ती नाली की खुदाई कराया गया है
बी.डी.ओ.गौर के.के.सिंह के मेहरबानी से विकास खण्ड गौर मे भ्रष्टाचार की हदे पार कर चुकी है और अनन्त अनिमियता की प्रखर भ्रष्टाचार उजागर हो चुकी हैं, परन्तु जिला प्रशासन के जिम्मेदार आला आधिकारियों की आखे नही खुल रही है,कुम्भ करण के नीद मे सोये हुये जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों की नीद पूरी क्यो नही हो रही है,?? आखिर कब जागेंगे जिले के जिम्मेदार आला आधिकारियों कि फौज ??आखिर कब होगी नियमो के अनुसार मानक बिधि रूपी-काम,आखिर कब मिलेगी भ्रष्टाचार से आजादी,?? आखिर कब होगा भारत देश महान का सपना पूरा??
विभूतियों के प्रखर प्रदाता बीडीओ गौर के.के.सिंह कि भ्रष्टाचार मे योगदान सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रथम स्थान पर रहा है और अपने जिम्मेदारिओं का निर्वहन बडी बेखुबी से बैठकर टाइम पास करने तक का करते है और भ्रष्टाचार करने के नये नये तरीके ढुढने का काम करते रहते है इसकी जानकारी लेने के लिये जब वी.डी.ओ गौर से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि देखिये नाली की खुदाई अगर बुल्डोजर से करायी गयी है तो उसका पेमेंट नही किया जायेगा,और रही बात एसडीएम साहब के आदेश कि बात तो एसडीएम साहब और राजस्व टीम जाँच करेगी और अगर ग्राम प्रधान व सचिव दोषी पाये जायेंगे तो उसकी सजा उन्हे जरूरी मिलेगी, जब इन सभी तथ्यों कि जानकारी को लेकर डीसी मनरेगा संजय शर्मा महोदय जी से पुछा गया तो पहले उन्होने वी.डी.ओ साहब का हवाला देकर टाल मटोल करने लगे फिर उनके द्वारा साफ शब्दो मे कहा गया कि अगर ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मा. एसडीएम साहब के आदेशो का अव्वेहेलना किया गया है तो वह खुद भुगत भोगी होंगे, उसके जिम्मेदार हम नही होंगे न कोई और होगा।