फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौराहे के समीप दो बाइको की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार कुल तीन लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर देखते हुए उनको रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के धनीपुर गाँव निवासी मेघा का 26 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र व गांव निवासी दुर्गा का 25 वर्षीय पुत्र दुर्गेश दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जब वह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौराहे के समीप पहुंचे तभी दूसरे बाइक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइको से कुल तीन लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र व दुर्गेश को सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल में हावी प्राइवेट एम्बुलेन्स चालक सेटिंग कर दोनो को शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here