जनपद बाराबंकी/ थाना सफदरगंज अंतर्गत रहरा मऊ में गरीब वा असहाय परिवार के लोगों को लेखपाल राजेश तिवारी ने वितरित किए कंबलl लेखपाल राजेश तिवारी ने कहा कि, इस सर्दी के मौसम में गरीबों और असहायों को कंबल देने से वै रात में चैन की नींद सो सकेंगे, इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के मसौली ब्लाक अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वा महिला अध्यक्ष गुड्डी, वा ग्राम पंचायत के भी लोग मौजूद रहे l कंबल पाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे, लेखपाल राजेश तिवारी के निर्देश पर गांव में कंबल वितरित किया जा रहा हैl इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को भी आगे आना चाहिएl आज जो यह कंबल वितरण किए गए हैं वह बहुत ही गुणवत्तापूर्ण है l असहाय परिवार जो ठंड में गर्म कपड़े के लिए परेशान हैं उनको चिन्हित कर मदद करने की आवश्यकता हैl प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है l मसौली ब्लाक अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा की धरौली, सिसवारा,बांसा,मे कई असहाय गरीब मजदूरों को कंबल दिए गए हैं l और भी मसौली ब्लाक अंतर्गत व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें भी कंबल दिया जाएगाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here