बाराबंकी/शिवसैनिको ने आज बाबरी विध्वंस की एकत्तीसवी वर्षगांठ छह दिसंबर को हिन्दू स्वाभिमान विजय दिवस मनाया शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में पार्टी के जिला मुख्यालय सोमैया नगर देवा रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राममंदिर आंदोलन के दौरान शहीद रामभक्तो को नमन किया गया और मिष्ठान्न वितरित कर हर्ष प्रकट किया गया
इस अवसर पर पार्टी जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन छह दिसंबर 1992 को हिन्दू जन मानस पर मुगल दासता के प्रतीक बाबरी मस्जिद का विध्वंस अक्रोशित हिंदू समाज व शिवसैनिको ने किया था इसलिए आज का दिन हम सब इसे पर्व की भांति मनाते हैं और राम मन्दिर आंदोलन के दौरान शहीद ज्ञात अज्ञात रामभक्तो को नमन कर कृतज्ञता व्यक्त करते है जिनके बलिदान व संघर्ष की वजह से उच्च न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, जितेंद्र अवस्थी, हरिशंकर मिश्र,अशोक कुमार,राम तेज चौहान, पुरुषोत्तम मिश्र आदि उपस्थित रहे