खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में इन दिनों चोरियो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है क्षेत्र में कही न कही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा है लेकिन इलाकाई पुलिश चोरों पर लगाम नही लगा पा रही है मिली जानकारी के अनुसार निरंजन कुमार पुत्र स्वर्गीय गुलाब चन्द्र निवासी ग्राम प्रतापपुर महेड़ी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैं अपने खेत में सिंचाई हेतु समरसेबल करवाया हूं 15 सितंबर को शाम करीब 9 बजे समरसेबल के कमरे में ताला बंद कर अपने घर खाना खाने चला आया खाना खाने के बाद तेज वर्षा होने लगी जिससे मैं अपने घर पर ही सो गया तभी रात में अज्ञात चोर समरसेबल वाले कमरे से बने जीने से उतरकर हर साइज की छः पुली फावड़ा हल सिंचाई के लिए प्लास्टिक का पाइप व बीस फिट पट्टा चुरा ले गए इस संबन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मुझे इस चोरी की घटना की कोई जानकारी नहीं है प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही उचित कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही विद्यार्थी बुक स्टाल खखरेरु व शिवपुरी गांव में चोरी की घटना का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया जा चुका है लेकिन अभी तक एक का भी खुलासा नहीं हो सका है