फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड देवमई के ग्राम पंचायत मायाराम खेड़ा, बिजौली, ऐराया विकास खंड के ग्राम कर्मेपुर, सेमौरी, ब्लॉक अमौली के ग्राम जरौली, रामपुर हुसैना, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत रामपुर इमादपुर, भैरवा, ब्लॉक असोथर के ग्राम सिधाव, दतौली, ब्लॉक विजयीपुर के रामपुर, बारौलिया, ब्लाक तेलियानी के ग्राम पंचायत चक बरारी, सरांय सैय्यद खां,ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत औढेरा, बेरा गढीवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प / प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में नागरिको ने उत्साह के साथ सहभागिता किया और जागरूक होने के साथ योजनाओं से लाभान्वित भी हुए। आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिकल्पना को आगे बढ़ाने दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
जनपद फतेहपुर प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम,उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, राकेश सचान की अध्यक्षता में विकास खंड अमौली के ग्राम पंचायत जरौली एवं रामपुर हुसैना–फिरोजपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ । जिला विकास अधिकारी द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह व बुके, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ इस उद्देश्य से किया गया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से छूटे हुए पात्र लाभार्थियो को योजनाओ से शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाय साथ ही योजनाओ की विस्तृत जानकारी हो। यह अभियान भारत के हर ग्राम में चलाया जा रहा है, विकसित भारत की संकल्पना तभी पूरी होगी जब समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा। जब हमारे गांव के प्रत्येक नागरिक योजनाओ से लाभान्वित होंगे व समृद्धिशील , आत्मनिर्भर होंगे तभी देश विकसित राष्ट्र होगा। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत जनता की सरकार जनता के द्वार आकर योजनाओ से लाभान्वित करने के साथ ही जागरूक करने का कार्य मोदी की गारंटी वाला रथ(प्रचार वाहन) व कैम्प के माध्यम से किया जा रहा है। हमारी डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए बिना भेद भाव के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन रात नागरिकों की भलाई के लिए योजनाओ को धरातल पर लागू कर नागरिकों के विकास के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मंत्री ने बच्चो को अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किये। देश को विकसित राष्ट्र /आत्मनिर्भर बनाने की शपथ नागरिकों को दिलाई
उप जिलाधिकारी बिंदकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल विकास खंड देवमई के ग्राम पंचायत मायाराम खेड़ा, बिजौली, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान विकास खंड विजयीपुर के ग्राम पंचायत रामपुर, पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह विकास खंड ऐराया के ग्राम पंचायत कर्मेपुर, सेमौरी, ब्लॉक प्रमुख हसवा के ग्राम पंचायत भैरवा एवं ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ग्राम पंचायत औढेरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और अम्बेडकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से नागरिकों को जागरूक किया साथ है नागरिकों को योजनाओ के प्रमाण पत्र वितरित किए। परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित राष्ट्र बनाने की वीडियो क्लिप नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया और वैन के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
अन्य विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी की देखरेख में व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कैम्प व वैन के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और प्रधानमंत्री के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों द्वारा सेल्फी भी ली गई। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया । योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here