बाराबंकी।
06 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वस्त किये जाने की 31वीं बरसी के मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर बाराबंकी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नज़र आयी। नगर के सभी महत्वपूर्ण स्थानो पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघन चेकिंग करी गयी।इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी व डॉग स्क्वाड टीम के साथ नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों कचेहरी, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की गयी।