स्वच्छता अभियान की रैली को दिखा हरी झंडी, प्रभारी मंत्री
फतेहपुर , जिले विकास भवन के सभागार में विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक समीक्षा किया गया। सरकार की सभी को योजनाओं को जमीनी स्तर पर विकास करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत सदर थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगत कलेक्ट्रेट परिसर में अजीत सिंह पाल राज्यमंत्री, इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रोद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, उ.प्र.सरकार, प्रभारी मंत्री जनपद फतेहपुर द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा रारा गाँव की गौशाला का निरीक्षण किया गया। जहाँ गौशाला में गौवंश की हालत चिंता जताई। सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए हैं कि गौशाला की व्यवस्था ठीक करें। गौवंश पर विशेष रूप ध्यान दिए जाने निर्देश दिए गए हैं। वही जिला अस्पताल में निरीक्षण करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के साथ कोई भी लापरवाही होगी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी दवाएँ अस्पताल से मरीजों दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में किसी प्रकार के दलालों की शिकायत आई तो सीधे तौर पर सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके मौके पर जिलाधिकारी रवींद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल, अपर जिलाधिकारी एसडीएम सदर, सीओ वीर सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।