फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में सरकारी स्वास्थ् केंद्र में एक किशोरी की गलत इलाज से तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस किशोरी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी राम नरेश ने बताया हमारी 16 वर्षीय पुत्री साधना को बुखार आ रहा था। उसको इलाज के लिए लतीफपुर स्वास्थ केंद्र लेकर गया था। वहां उस समय कोई डॉक्टर मौजूद नही था डॉक्टर के न रहने पर वहां के किसी कर्मचारी ने अंदर से दवा लाकर हमारी पुत्री साधना को खिला दिया। दवा खाने के बाद साधना की हालत बहुत ज़्यादा खराब हो गई तो फोन कर सरकारी एंबुलेंस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसको को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां डॉक्टर इलाज कर रहे है।