फतेहपुर जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा ग्राम पंचायत में एक नल एक वृक्ष थीम पर वन महोत्सव का आयोजन कर ग्राम प्रधानों तथा नल कनेक्शन धारियों को पौधे वितरित कर वृक्षारोपण कराया गया। विकास खण्ड बहुआ की फुलवामऊ, चूरियानी, सामियाना, बिझौली और करसवां ग्राम पंचायतों में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा ग्राम प्रधान को पौधा भेंट किया गया और टंकी परिषर , पंचायत भवन, और कनेक्शन धारियों के स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया। टीम द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण, शुद्ध पेयजल, और वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया गया।ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण के साथ साथ एफ0टी0के0 किट भी वितरित की गई तथा जल जांच का पुनः प्रशिक्षण देकर जल जांच हेतु प्रेरित किया गया। एफ0 टी0के0 किट के साथ महिलाओं को भी पौधे भेंट किये गए ।वन महोत्सव कार्यक्रम में जिला समन्वयक राजमुनि यादव,आई0 एस0 ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल , सी0 बी0 टी0 स्वाति अवस्थी, जी0 आई0 एस0 प्रवीण कौशिक, ग्राम प्रधान, जल जांच समिति की महिलाएं ,पंप ऑपरेट, और ग्रामीण मौजूद रहे।