आफताब आलम

रामनगर बाराबंकी तहसील प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल फर्ज अदायगी की गई है। मात्र दो गरीबों के शौचालय तोड़कर खानापूरी की गई है इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री के सामने ले जाएंगे।
उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं। चेयरमैन श्री पाठक ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 3 महीने से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की गई और प्रार्थनापत्र दिए गए। जिला अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश निर्देश भी दिए। लेकिन उप जिलाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । बुधवार को नायब तहसीलदार अतिक्रमण हटाने पहुंचे। उन्होंने नगर पंचायत के अभिलेखों में दर्ज जमीन को खाली करने के बजाय दो गरीबों के शौचालय एवं एक चबूतरा तोड़कर खाना पूरी कर ली मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी कि उन्होंने एक बात भी नहीं सुनी। चेयरमैन श्री पाठक ने कहा की एस डी एम और नायब तहसीलदार की मनमानी की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे। क्योंकि तहसील प्रशासन नगर पंचायत की भूमि खाली कराने के बजाय अतिक्रमणकारियों को शह दे रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here