बाराबंकी जहां लगी योगी की दहाड़! भाजपा ने वहां खड़ा किया जीत का पहाड़
देश में बढ़ती जा रही है योगी के आक्रामक व्यक्तित्व की स्वीकार्यता
मन में है मोदी के साथ दिखा राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में योगी आदित्यनाथ का जलवा
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा सेमी फाइनल कहे जाने वाले पांच राज्यों के चुनाव में पूरे देश में बढ़ता हुआ नजर आया है। भाजपा की विजय हैट्रिक में यदि “मन में है मोदी” अथवा “मोदी है तो है गारंटी” का नारा हिट है! तो वही योगी के आक्रामक व्यक्तित्व की प्रचंडता का योग भी सुपरहिट रहा है। स्पष्ट है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे देश में होने वाले किसी भी चुनाव में भाजपा के लिए ब्रह्मास्त्र बन चुके हैं।
भाजपा ने देश के पांच राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है। ऐसे में स्पष्ट है कि यह जीत जहां भाजपा के उत्साह को लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी ताकत दे गई है ।वहीं चुनाव हारी कांग्रेस को आत्मलोकन का मौका दी गई है। फिलहाल यदि भाजपा की बात करें तो भाजपा ने उपरोक्त चुनाव को जीतने के लिए जमकर मेहनत की। भाजपा का चुनावी प्रबंधन, प्रचार, रणनीति , मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए किए गए प्रयास सभी कारगर सिद्ध हुए। मध्य प्रदेश में भाजपा ने शिवराज चौहान को बगल गीर रखा तो वहीं राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को भी उसने किनारे ही रखा।जहां तक सवाल है छत्तीसगढ़ का तो वहां भी कोई चेहरा सामने नहीं था। कुल मिलाकर तीनों प्रदेशों में भाजपा का संगठन ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एवं गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी प्रबंधन के नजरिए से आगे बढ़ रहा था। परंतु इन सब के बीच एक और भी ताकत थी। जिसने उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं पर सोने पर सुहागा जैसा काम किया।
जी हां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दहाड़ ने भाजपा के विजय रूपी पहाड़ को भारी भरकम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में जमकर जनसभाएं की। तो वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। सबसे खास बात यह है कि राजस्थान ,मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में योगी आदित्यनाथ भाजपा के ऐसे राजनेता रहे जहां उनकी जनसभाओं के लिए सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के द्वारा मांग की गई थी। अर्थात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ ही योगी आदित्यनाथ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों में जीत की गारंटी बने नजर आ रहे थे! पूरे चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो जहां-जहां योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार किया। वहां-वहां ज्यादातर प्रत्याशियों ने चुनाव जीता। योगी आदित्यनाथ की आक्रामक जुगलबंदी ने चुनाव को हिंदुत्व के शंखनाद का अमृत दे दिया। योगी आदित्य नाथ के द्वारा हमें बजरंगबली चाहिए सहित अन्य कई मुद्दों व तुष्टीकरण पर किए गए प्रहार ने मतदाताओं में ध्रुवीकरण का ऐसा स्वरूप धारण किया कि आज भाजपा तीनों राज्यों में हैट्रिक जीत के साथ बल्ले- बल्ले करती नजर आ रही है।
योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरे प्रदेशों में चर्चा का विषय बने रहे हैं! उनका बुलडोजर पूरे देश में आकर्षण का केंद्र है। समानांतर सरकार चलाने वाले अपराधियों के साम्राज्य को नष्ट करने की उनकी मजबूत नीति उन्हें देश के अन्य मुख्यमंत्रियों में से अलग बनाती है। राजस्थान व मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना जैसे राज्यों में योगी आदित्यनाथ को देखने व सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय जनता पार्टी की विजय के लिए जमकर मेहनत की। सनद रहे इससे पहले भी कर्नाटक में जो भाजपा को जीत मिली उसे जीत में भी योगी आदित्यनाथ के प्रचार का बहुत बड़ा महत्व रहा है। योगी आदित्यनाथ के नाथ पंथ को मानने वाले देश भर में करोड़ों की संख्या में लोग हैं। वहीं दूसरी ओर समस्या राष्ट्रीय हो या मुद्दा तुष्टिकरण का हो योगी आदित्यनाथ खुलकर बोलते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले हुए चुनावी सेमीफाइनल में योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ बैटिंग ने भाजपा को हैट्रिक सफलता दिलाकर यह सिद्ध कर दिया कि उनका योग उत्तर प्रदेश की सीमा से आगे चलकर देश स्तर तक भाजपा के लिए नितांत उपयोगी हो गया हैं। स्पष्ट है कि योगी के आक्रामक व्यक्तित्व का योग प्रचंडता के साथ पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। वैसे मध्य प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय शैली ने भाजपा को प्रदेश में लाडली जीत प्रदान की है ।तो वही राजस्थान में वहां की जनता ने एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस के रिवाज को कायम रखा है। जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। तेलंगाना में जरूर कांग्रेस सफलता पर अग्रसर है ।लेकिन यहां भी भाजपा ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। स्पष्ट है कि भाजपा की हैट्रिक में यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का महत्व है तो योगी आदित्यनाथ की प्रचंडता का महत्व भी कतई कम नहीं है। बाबा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम में प्रचार का ऐसा बुलडोजर चलाया कि वहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता से दूर जा गिरा? साफ है कि भाजपा के हर चुनाव के लिए उपयोगी बने योगी का योग उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के अन्य प्रदेशों में भी विजय रथ की प्रचंडता के साथ यात्रा पर अग्रसर है। जो इस बात का परिचायक है कि भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह , राजनाथ सिंह जैसे नेताओं की फेहरिस्त में योगी आदित्यनाथ का भी एक अपना अलग मुकाम है। और जलवा भी!!