खागा/फतेहपुर
बीती रात गस्ती के दौरान किशनपुर थानाध्यक्ष हेमन्त मिश्रा व उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वांछित अभियुक्त कृष्णा निषाद पुत्र बब्लू निषाद निवासी कालका का डेरा मजरे अहमदगंज तिहार को गिरफ्तार किया है।
जो कि स्थानीय थाने से नाबालिग को अगवाकर छेड़छाड़ व जबरन दुराचार समेत जानमाल की धमकी मामले में वांछित था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद जेल भेज दिया।