खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोहारपुर गांव के पास एंबुलेंस से नीलगाय टकरा गई जिससे मौके पर ही नीलगाय की मौत हो गई ड्राईवर व ईएमटी बाल बाल बचे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर कोट मार्ग पर लोहारपुर गांव के पास 108नं०एंबुलेंस UP BG 9186 नीलगाय से टकरा गई जिससे नीलगाय की मृत्यु हो गई एंबुलेंस के ड्राइवर छोटेलाल ने बताया कि एम्बुलेंस मरीज लेने रहमतपुर गांव जा रही थी तभी जैसे ही लोहारपुर गांव के आगे पहुंची अचानक पश्चिम दिशा की ओर से नीलगाय आ गयी और एम्बुलेंस के बोनट से टकरा जा टकराई जिससे एंबुलेंस का शीशा व बोनट पूरी तरफ़ छतिग्रस्त हो गया व नीलगाय रोड़ के बगल में खेत में कुछ दूरी जा पर जा गिरी और उसकी मौत हो गई एंबुलेंस के ड्राईवर छोटेलाल व ई एम टी उत्तम सिंह पटेल बाल बाल बचे।