थरियांव। रिक्शा खागा की तरफ से आ रहा था। जैसे ही थाने के सामने नेशनल हाईवे के पास आया वैसे ही तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार
जिसमे रिक्शा में चालक को लेकर पांच लोग और भी बैठे हुए थे। जिसमे घायलों के नाम सनी विश्वकर्मा पुत्र रंजित विश्वकर्मा वा सोनू विश्वकर्मा दोनो भाई थे और खागा कोतवाली क्षेत्र के पाई गांव निवासी थे। इनके हाथ और पैर में चोटे आई है। वही मोहम्मद सलमान पुत्र इब्राहिम थाना
खाखरेडू लेकिन ये फतेहपुर में रहता था। इसके भी चोटे आई है। सर और पैर में वही शिवकुमार पुत्र रामबाबू सातों जोगा निवासी था ये खागा से मजदूरी कर के आ रहा था। ये फतेहपुर में रहता था।
वही प्रमोद कुमार पुत्र थाना किसान पुर थाना क्षेत्र के बहेरा का निवासी था इसी बहुत चोटे आई हैं। इसके मुंह और सर में काफी चोटे है। वही रिक्शा चालक जिसे काफी चोटे आई है। चालक बेहोशी के हालत में था। जो अपना नाम और डिटेल बताने में असमर्थ था। टक्कर मार दिया जिससे चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।
मौके पे पहुंचे थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए
घायलों को पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।