रामनगर /बाराबंकी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज दिनांक02/12/सन 2023 तहसील रामनगर में आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रा अधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण। एवं क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित रहे। पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के प्रार्थना पर 70, पुलिस के 28 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग के 15 , विद्युत के एक प्रार्थना पत्र पूर्ति निरीक्षक के 16, समाज कल्याण के05, सभी प्रार्थना पत्र मिलाकर इस प्रकार 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 4, राजस्व विभाग01, पुलिस विभाग कुल पांच प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। समस्त उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों शिकायतों का गुणवत्तापरक करते हुए जांच आख्या ससमय उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अन्य उपस्थित शिकायतों को कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए देह दूरी बनाए रखने तथा मास्क एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने सुझाव दिए गए। अन्त में सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here