अमौली/फतेहपुर। चांदपुर थाना अंतर्गत अमौली जहानाबाद मार्ग में बेहटा खुर्द के हरकुंडी मोड़ के पास एक 102 नंबर एम्बुलेंस धू-धूकर जलने लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे एक एम्बुलेंस 102 नंबर जिसका नंबर यूपी32 ईजी 0755 है। जहानाबाद से अमौली की तरफ जा रही थी जैसे गाड़ी हरकुंडी मोड़ के पास पहुंची ही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी धू धू करके जलने लगी ।गाड़ी में घटना के समय ड्राइवर फूल सिंह ही मौजूद था उसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई ।एम्बुलेंस घाटमपुर तहसील के रेउना सीएच सी की है । नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि ये एम्बुलेंस रोज घाटमपुर से एम टी प्रतिभा शुक्ला को लेने बेहटी गांव आती थी और छोड़ने भी आती थी आज भी एम्बुलेंस एम टी प्रतिभा शुक्ला को लेने ही जा रही थी तभी ये घटना हो गयी मौके पर क्षेत्रीय लोगो की भीड़ लग गयी लोगो ने 112 पर पुलिस को सूचना दी उसके बाद फायर ब्रिगेड बिंदकी को सूचना दी लगभग एक घण्टे बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया।